अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं मीडिया संगठन में जन कल्याण हेतु अहम बैठक

223

 पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत बलुआ चौक मोतिहारी के कुमार कंपलेक्स में अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन की अहम बैठक हुई। जिस में उपस्थित जिला के अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष महताब आलम एवं जिला महासचिव रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं जिला सचिव विजय कुमार गुप्ता के साथ साथ प्रखंड के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं मीडिया  संगठन में जन कल्याण हेतु अहम बैठक हुई  जिला अध्यक्ष महताब आलम ने अपने सभी सदस्यों को आपसी भाईचारा बनाए रखने एवं  अपराध को लगाम लगाने हेतु पूर्वी चंपारण जिला अन्तर्गत  सभी प्रखंड अध्यक्ष से अपने अपने प्रखंड में हो रहे समस्याओं के बारे में पूछा  गया तो सबसे ज्यादा छौड़ा दानों प्रखंड के रेयाज अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री महत्वकांक्षी सात निश्चय योजनाओं में तो पूरे प्रखंड क्या जिला में लूट मची हुई है |

    एक योजना गली नाली के नाम पर हमारे प्रखंड में लूट मची हुई है इसकी सूचना हम चार माह पहले अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए हैं । लेकिन अभी तक प्रखंड विकास पदाधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ा । यहां तक की प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदया  चार माह में एक बार भी कार्य में हो रहे गड़बड़ी देखने नही गई । छौड़ा दानों प्रखंड अध्यक्ष रियाज अहमद का कहना है कि यदि जीतपुर पंचायत में सही से जांच किया जाए तो मुख्यमंत्री महत्वाकांक्षी योजना  में हो रहे गड़बड़ी देखने को मिल जाएगी ।एक ही  काम को ग़लत ढंग से दो  वार  में एमबी  को बुक किया जा रहा है ऐसा लगता है  कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के मिलीभगत से वहां के जनप्रतिनिधि योजना में गड़बड़ी एवं लूट खसूट कर रहे हैं |

कुछ दिन पहले हरसिद्धि प्रखंड के मुरारपुर पंचायत का विडियो वायरल हुआ था जिसमें जेई और प्रखंड बिकास पदाधिकारी को 5 और 3 प्रतिशत देने की बात हो रही थी।जब हमारे संवाददाता दया कांत गिरी ने छौडा दानों के प्रखंड विकास पदाधिकारी  महोदया से फोन पर बात किया तो प्रखंड विकास पदाधिकारी  महोदया ने बोली  की यथाशीघ्र हम जीतपुर पंचायत का जांच करेंगे यदि कोई पंचायत में गड़बड़ी हुई है  या कोई गलत एमबी बुक हुआ  है तो जेईई एवं प्रतिनिधि के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी |