अतिवृष्टि व बाढ़ से नुकसान के मुआवजे को लेकर उपखंड अधिकारी इटावा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया

258

 इटावा उपखंड क्षैत्र 20 सितंबर कोइटावा क्षेत्र मैं हुई अतिवृष्टि व बाढ़ से हुए नुकसान की मुआवजा राशियों की सूची में हुई  अनियमितताओं को ले कर दिया उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन कहीं पात्र लोगों का मुआवजा राशियों की  सूची मे नहीं आया नाम व अपात्र लोगों का प्रशासनिक अधिकारियो की मिलीभगत से  आया 95100 की सूची में नाम इनमें कहीं जनप्रतिनिधि व नगर पालिका कर्मचारी भी है सामील पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र आर्य उपाध्यक्ष भरत पारेता के नेतृत्व में दिया ज्ञापन ज्ञापन देने वालों में वर्तमान पार्षद भेरू लाल कटारिया पुरुषोत्तम मीणा रामस्वरूप प्रजापति महेश कुमार बेरवा रामेश्वर गोगड़िया मनोनीत पार्षद सुरेश कुमार महावर पालिका उपाध्यक्षा प्रतिनिधि महावीर नागर पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र जगरोटियां कमल नायक लखन मीणा राधेश्याम तंवर इनके अलावा रामेश्वर महावर दीपक सेन सोनू आर्य रामस्वरूप जग रोटियां नाथू लाल बेरवा सत्यनारायण बेरवा गोपाल महावर कस्तूरी बाई महावर बजरंगी बाई गोपाल सुमन पप्पू अशोक बेरवा चीनू सोनी गिरीश जग रोटियां आदि शामिल रहे है।