खैरागढ़ ब्लाक के बाजार अतरिया में अवैध शराब बिक्री को लेकर जारी लगातार शिकायतों के बाद आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी ।
बाजार अतरिया इलाके में काफी लंबे समय से पुलिस और आबकारी विभाग के आंखों में धूल झोंककर शराब की बड़ी खेप निकालकर अवैध शराब बिक्री में संलिप्त मुख्य और शातिर शराब तस्कर अल्फाज बेग को पुलिस नें नौ लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सोमवार को हुई कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश साहू की अगुवाई में पुलिस टीम नें मुखबीर से सूचना के बाद शहर के धरमपुरा स्थित देशी शराब दुकान के आसपास तगड़ी नाकेबंदी की थी। इस दौरान देशी शराब दुकान से देशी शराब के 115 पौवा शराब को प्लास्टिक बोरी में भरकर बाजार अतरिया के लिए निकल रहे शातिर तस्कर अल्फाज बेग को दिलीपपूर खैरागढ़ मार्ग पर शराब के साथ ही पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी अल्फाज बेग के पास से कुल 20 लीटर से अधिक 92 सौ रू की अवैध शराब बरामद की गई । शराब के साथ धरे गए आरोपी अल्फाज बेग पिता गुलाम बेग 24 वर्ष निवासी बरेठपारा खैरागढ़ को आबकारी एक्ट की धारा 34 दो के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। कार्यवाही में पकड़ाए शातिर तस्कर अल्फाज वेग की लंबे समय से बाजार अतरिया में अवैध शराब की बिक्री किए जाने की शिकायत लगातार आ रही थी इसको लेकर पुलिस के ऊपर भी ऊंगली उठ रही थी और सरंक्षण दिए जाने के आरोप लग रहे थे। बाजार अतरिया फिलहाल अवैध शराब बिक्री का प्रमुख केन्द्र बन चुका है । यहाँ रोजाना हजारों रूप रुपये की अवैध बिक्री खुलेआम हो रही थी। पुलिस की अवैध शराब ही बिक्री के चलते पुलिस भी मौका देख रही थी । सोमवार को सूचना के बाद थानेदार राजेश साहू खुद पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद थें । रास्ता बदलने के चलते आरोपी अल्फाज को दिलीपपूर मार्ग पर शराब के साथ धर दबोचा गया ।