आज आइआइएम संबलपुर में पहली बैच आनलाइन एग्जिक्यूटिव एम बी ए क्लास का शुभारंभ हुआ है | भारत के अलावा विदेश से भी छात्र छात्राएं एम बी ए क्लास के लिए एडमिशन लेने की सूचना दिए थे | आइआइएम संबलपुर के डाएरेक्टर महादेओ जयसवल | ऐक्जिक्यूटिव एम बी ए के लिए 60 सीटें मौजूद हैं, अब तक 54 सीटें भर चुकी हैं |
दूर जर्मनी से दो छात्र रहने की सूचना दिए है निर्देशक | वार्षिक नौ लाख खर्चा आएगा साथ ही तीन सालों का पाठ्यक्रम होने की सूचना दिया गया है | भारत में तथा भारत के बाहर छात्र छात्राएं अच्छे नौकरी पर कार्यरत हैं, यह पाठ्यक्रम आनलाइन क्लास का होगा, बीच बीच में आफ़लाइन क्लास भी किया जाऐगा | साथ ही आज वरचुअल मोड में यह ऐक्जिक्यूटिव एम बी ए पहले साल का क्लास का शुभारंभ किया था |
आइआइएम संबलपुर के निर्देशक महादेओ जयसवल | प्रोफेसर शिखा भरद्वाज अतिथि परिचय प्रदान किए थे | महिंद्रा फर्स्ट चायस ह्विलस लिमिटेड के चैयरमेन राजीव दूबे मुख्य अतिथि के रूप में योगदान किए थे, संदीप त्यागी सैमसंग डायरेक्टर एच आर सम्मानित अतिथि के रूप में योगदान करके नये छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए थे | अंत में प्रोफेसर मर्लिन नंदि धन्यवाद अर्पण किए थे |