आज जिला बलरामपुर में कोरोना की द्वितीय लहर के बाद आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

278

 आम जनमानस की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण हेतु कोविड-19 महामारी के दूसरी लहर के बाद माह के तृतीय शनिवार को जनपद के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

                           

तहसील बलरामपुर सदर में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा आमजनमानस/फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा नाली, चकरोट, भूमि विवाद आदि की शिकायतों पर उप जिलाधिकारी को राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर भेजकर विवाद का निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया। प्रार्थिनी रीना देवी द्वारा दहेज प्रताड़ना एवं पति द्वारा परित्याग की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष को तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर किए जाने का निर्देश दिया गया। शिकायतकर्ता असलम खान द्वारा नई बस्ती में जर्जर तार की शिकायत पर अधिशासी अभियंता विद्युत को जर्जर तार हटा नई लाइन लगाए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को अभियान चलाकर योजनाओं का लाभ पात्रों को दिए जाने का निर्देश दिया गया।

तहसील बलरामपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। बाकी शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा तीन दिवस के भीतर जांच करते हुए निस्तारण किया जाएगा।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर अरुण कुमार गौड़,क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह, परियोजना अधिकारी डीआरडीए अनिल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, तहसीलदार बलरामपुर सदर, नायाब तहसीलदार,तहसील के समस्त थानाध्यक्ष व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

तहसील उतरौला में अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। अपर जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुना गया एवं शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।

तहसील उतरौला में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 30 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 4 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।  शेष प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारी द्वारा तीन दिवस के भीतर जाच करते हुए निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी उतरौला डॉ नागेंद्र नाथ यादव, क्षेत्राधिकारी उतरौला, तहसीलदार उतरौला व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे

तहसील तुलसीपुर में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल की अध्यक्षता संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सूना गया एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। तहसील तुलसीपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 32 से शिकायत की प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से तीन शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, शेष से शिकायती प्रार्थना पत्रों का संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा जांच करते हुए तीन दिवस के भीतर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।

इस दौरान उप जिलाधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर तहसीलदार तुलसीपुर गोपाल त्रिपाठी व समस्त तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाता ताजुद्दीन जिला बलरामपुर