आदिवासी समाज ने मनाया हर्षो उल्लास के साथ आदिवासी दिवस

244

 इटारसी शहर में विश्व आदिवासी कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें कावड़ मोहल्ला आकाश कुशराम के निवास स्थान से भव्य रैली का आयोजन करते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए एवं आदिवासीओ की संस्कृति को जीवित रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए शहर के जय स्तंभ चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया एवं समाज के अन्य वर्गों के संगठनों द्वारा आदिवासी समाज की भव्य रैली का स्वागत जगह-जगह किया गया आगे बढ़ाते हुए रेली ऑडिटोरियम पहुंची उसके उपरांत सामाजिक आदिवासी कार्यक्रम किया गया जिसमें भव्य रूप से यह कार्यक्रम किया गया जिसमें समाज के छोटे-छोटे बच्चो बाल मनुहार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किए गए वहीं युवाओं द्वारा समाज की संस्कृति को जिंदा रखने नाटकीय ढंग से प्रस्तुत की गई एवं समाज के युवाओं द्वारा समाज को एकत्रित करते हुए समाज को एक सूत्र में बांदा एवं सम्माननीय समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों माताएं बहनो के साथ संकल्प लिया और समाज को एक नई दिशा के साथ आगे बढ़ने को लेकर अपनी बात रखी। कार्यक्रम का समापन आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश सचिव आकाश कुशराम ने आये हुए सभी ब्लॉक जिला और तहसील स्तर के पदाधिकारियों मातृशक्ति युवा साथियों का आभार व्यक्त किया आज के इस विश्व आदिवासी दिवस में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए जिसमे जिला प्रभारी राहुल प्रधान आदिवासी छात्र संगठन जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रजत मर्सकोले पवन मर्सकोले युवने अजय सरयाम विजय कावरे लक्ष्मण उइके आदि समाजिकगण उपस्थित हुए l                                      R9 भारत/ जिला ब्यूरो/ होशंगाबाद /मध्य प्रदेश/ योगेश राजभर