आरक्षण के मुद्दे को लेकर “मल्ल सैथवार समाज” हुआ एकजुट

267

ग्रामसभा अहिरौली में मनोज सिंह जी के द्वारा मल्ल सैथवार समाज को एकजूट होने और मूलनाम से आरक्षण के मुद्दे को बहुत विस्तारपूर्वक से समझाया गया।वहाँ मौजूद लोंगो ने एक स्वर में कहा हम सब लोग तन मन धन के साथ मोर्चा के कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

सैंथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा मूल नाम से आरक्षण प्रमाण पत्र निर्गत करवाने की मांग को लेकर संकल्पित है अब पूर्वांचल में इसके अलख जग चुकी है ,प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों ने इस मांग का समर्थन भी किया है प्रदेश सरकार से शासनादेश जारी कराने को लेकर मोर्चा एक कदम भी पीछे नहीं हटेगा यह सैंथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा ग्राम अहिरौली हाटा की बैठक में मांग की गई, अध्यक्षता कर रहे इंजीनियर मनोज सिंह सैंथवार ने कहा कि वर्षो से लंबित मांगों के प्रति सरकार चुप्पी साधे हुए हैं यह ठीक नहीं है, पूर्वांचल में अपना बहुमूल्य वोट देकर इस समाज ने सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है लेकिन सरकार हमारी मांग को अनसुना कर दे रही है। श्री सिंह ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं करेगी तो बिरादरी के लोग भाजपा के समर्थन के बारे में गंभीरता से सोचेंगे।

 बैठक में पूर्वांचल के लोगों को एकजुट करने का संकल्प लिया गया आज की बैठक में संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में मूल नाम से आरक्षण के लिए आवाज उठाई गई बैठक में रामरक्षा सिंह, सुधाकर सिंह, विजेंद्र सिंह, सतीश सिंह, सुदर्शन सिंह ,रंजीत सिंह, कुलदीप सिंह, अर्जुन सिंह, गुड्डू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अमरिंदर सिंह, यशवंत सिंह ,बृजेश सिंह, अनिल सिंह, रजनीश सिंह, सुधीर सिंह आदि लोगों ने सम्मिलित होकर एक स्वर में आपसी एकता एवं मूल नाम से आरक्षण की आवाज को बुलंद किया।