उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने डेढ साल की बेटी के साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या

230

 हमीरपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है, जिसमें पति के उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने अपनी डेढ साल की बेटी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, काफी देर तक कमरे से बाहर निकलने पर परिजनों ने दरवाजे से देखा तो हड़कंप मच गया, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शवों को उतारकर कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है मामला पति और पत्नी की विवाद का बताया जा रहा है|

         मामला हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के जल्ला गांव का है’ मृतिका का पति अंकित नोएडा में सर्विस करता था और 4 दिन पहले रक्षाबंधन के त्यौहार पर घर आया था, अंकित के घर पर शराब पीने का विरोध करने पर उसने घर पर अपनी मां से मारपीट की जिस पर घरेलू क्लेश से नाराज होकर पत्नी ने अपनी बच्ची के साथ कमरा बंद कर फांसी लगा ली, दरवाजा न खुलने पर परिजनों द्वारा दीवार तोड़कर कमरे में जाकर दोनों शवों को उतारा गया|

        पूरे मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, मामले की छानबीन शुरू कर दी है शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी|