उपायुक्त सुशांत गौरव ने जिला कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की

264

 उपायुक्त सुशांत गौरव ने जिला कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा के क्रम में कहा कि विद्यालय में जितने बच्चें पढ़ रहे है, उन सभी बच्चों कों छात्रवृत्ति देना सुुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति बच्चों एवं अभिभावकों का एक महत्वपूर्ण सहयोग राशि होता है। जिस बच्चें को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाता है। तो उसका जांच कर शत प्रतिशत बच्चों तक छात्रवृत्ति मुहैया कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में जांच कर छुट हुये बच्चों की सूची तैयार करें। विद्यालय के प्रार्चाय को निर्देश दिया कि अगले अदेश तक कार्य पूर्ण नहीं होने पर प्रधानाध्यापक का वेतन स्थगित किया जायेगा।  

                               

उन्होनें साईकल वितरण योजना की समीक्षा के क्रम में कहा कि जिन बच्चों का रजिस्ट्रेशन कार्य लंबित है, उसे जल्द पूर्ण करते हुए साईकल का लाभ देने की बात कही। एसटी, एससी छात्रावास निर्माण, बिरसा आवास योजना, स्मार्ट क्लास, समेकित कृषि सहित अन्य योजनाओं एवं कार्य की भी समीक्षा की साथ हीं अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। बैठक में आईटीडए निदेशक, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल, जेटीडीएस के पदाधिकारी उपस्थित थें।