चतरा जिले के टंडवा गेरुआ नदी में एक करोड़ 55 लाख से बना डायवर्सन लोगों को हो रहा जानलेवा साबित। डायवर्सन पर ट्रेक्टर सहित दो लोग पानी के धार में फसा,लगाया मदद का गुहार। रेस्क्यू अभियान में जुटे टंडवा इंस्पेक्टर विजय सिंह। एक दिन की बारिश में करोड़ों का बना डायवर्सन लूट की खुली ढोल का पोल।
झामुमों चतरा जिला संयोजक मंडली का बड़ा बयान। विभाग ने एक सफेदपोश के तोते के ईसारे पर वरीय अधिकारियों को गुमराह कर दी सरकार के खजाने पर लूट की छूट। करोड़ो का डायवर्सन बना कर लूट का वाहवाही लूटने वाले पर टंडवा का टापू बनाने का आरोप। पूर्व में बारिश के पानी से हुए नुकसान का नही मिला मुआवजा?डायवर्सन पर आवगमन में हो रही हैं जानलेवा दुर्घटना? एक करोड़ 55 लाख से बना डायवर्सन लोगों के आवगमन में क्यूं हो रही हैं परेशानी…? जानलेवा डायवर्सन बना कर टंडवा को क्यूं टापू में तब्दील किया गया…?