एत्मादपुर मदरामें 16 वर्षीय युवक की डेंगू सेघर का भुजा चिराग डेंगू से इकलौते पुत्र की मौत

251

 आगरा जनपद के थाना डौकी क्षेत्र के विकासखंड बरौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत एत्मादपुर मदरा में इस समय वायरल फीवर की चपेट में आने से गांव में सैकड़ों बच्चे बीमार पड़े हैं और डेंगू 16 वर्ष के देवांशु ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि देवांशी उम्र 16 वर्ष पुत्र उदय सिंह अमन उम्र 16 वर्ष पुत्र जितेंद्र यह दोनों रिश्ते अमन व देवांशी मामा भांजे है मामा देवांशु और अमन यादव  भांजे की एक साथ दोनों को बुखार आया और एक साथ दोनों का बुखार उतर गया उसीदिन दोनों हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया जहां दोनों को डेंगू की पुष्टि हुई क जहां 2 दिन इलाज चलने के बाद देवांशु यादव की हालत में सुधार नहीं हुआ तो देवांशु को एम्स दिल्ली ले जाया गया जहां 2 दिन इलाज चलने  के दौरान इकलौते पुत्र देवांशुयादव की इलाज के दौरान मौत हो गई और अमन का आगरा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है उनकी हालत में सुधार है इसी तरीके से पूरे गांव के बच्चे बड़े कई लोग हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं कई लोगों में छुट्टियों होकर घर आ गए हैं इस समय विकासखंड बरौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत एत्मादपुर मदरा गांव की हालत खराब है गांव में न तो दवा का छिड़काव कराया गया और गंदगी के ओम अंबारलगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि देवांश ने अभी हाल ही है पॉलिटेक्निक की टेस्ट देकर ग्वालियर से आया है जिसमें वह प्रथम स्थान पर रहे जिसमें दर्जनों लो बीमार पड़े हुए हैं अन्य उम्र 17 वर्ष पुत्र कुंदन सिंह श्री गोपाल उम्र 35 वर्ष पुत्र मिट्ठू लाल शालिनी व विराट पुत्र पुत्री अनिल प्राची पुत्री विमल कान्हा पुत्र मनोज राखी प्रियंका पुत्री बाबूलाल हेमा पुत्री विजय सिंह कृष्णा पुत्र छोटेलाल गीता पुत्री नीरश आर्यन  दानवी पुत्र पुत्री विष्णु वायरल फीवर बुखार से पीड़ित चल रहे और गांव एत्मादपुर मदरा में डेंगू एवं वायरल फीवर से हाहाकार मचा हुआ है

                                 

संजय सिंह तोमर क्राइम रिपोर्टर R9 भारत आगरा