Attendants fight over oxygen cylinder distribution at SMHS -Repo- मलिक निसार ,जम्मू कश्मीर
‘No security in place, people distribute cylinders on their own’
Scuffle broke out between the attendants at Shri Maharaja Hari Singh (SMHS) hospital on Saturday when they were distributing the oxygen cylinders themselves in the absence of proper arrangements by the authorities. No security arrangements have been put in place for the distribution of oxygen cylinders among the attendants for their patients.A video has went viral on social media, in which the attendants could be seen fighting over the distribution of the oxygen cylinders.
एसएमएचएस में ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण को लेकर परिचारक आपस में झगड़ते हैं
सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं, लोग खुद ही बांटे सिलेंडर’
शनिवार को श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल में परिचारकों के बीच उस समय हाथापाई हो गई जब वे अधिकारियों द्वारा उचित व्यवस्था के अभाव में स्वयं ऑक्सीजन सिलेंडर वितरित कर रहे थे।उनके रोगियों के लिए परिचारकों के बीच ऑक्सीजन सिलेंडरों के वितरण के लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अटेंडेंट ऑक्सीजन सिलेंडर के बंटवारे को लेकर आपस में झगड़ते नजर आ रहे हैं