ऑटो में नशे की दवाई खिलाकर लूटपाट

227

 सैपऊ के पास कोडपुरा गांव की महिला अपने गांव से रूपबास अपनी बेटी के पास जा रही थी तभी वह राजौरा से रूपबास के लिए ऑटो में बैठी और ऑटो वाला महिला को ऑटो में नशे की दवाई खिलाकर उसके साथ लूटपाट करके उसे कदमखण्डी मन्दिर के पास रोड़ के साइड मे बेहोश अवस्था मे डाल कर चला गया और वह वहाँ 4 से 5 घण्टे तक पड़ी रही फिर लोगों की नजर महिला पर पड़ी तो लोग वहाँ एकत्रित हुए और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैपऊ पहुँचाया। वहाँ संजय तिवारी द्वारा महिला का उपचार किया गया और महिला के घर वालो को जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कोडपूरा कि ऊसा देवी पति रमेश बघेल अपने गांव से रूपवास अपनी बीमार बेटी को देखने जा रही थी तभी अचानक ये घटना हो गयी।