आज कटक की छात्र बाजार सुनसान दिखाई पडी जो कि हर रोज बाजार करने के लिए लोगों की भीड़ जमा रहती थी। कल मुख्य शासन सचिव सुरेश महापात्र जी ने जो घोषणा की थी कारोना की स्तिथि घटाने के लिए और कुछ नियमों को पालन करने के लिए निवेदन की थी आज उस नियमों को पालन करते हुए कटक की लोगों में दिखाई पडी। आज कटक महानगर निगम के तरफ से एक खास व्यवस्था की हे। जो कि 70 बरस की बुजुर्ग आदमी और अपाहिज लोगों के लिए एक मोबाइल अभियान की व्यवस्था की गयी हे जिसमें उन लोगों को आधार कार्ड पंजीकरण करके के सुविधा उठा सकते हें और जरूरी चीजें मंगवा सकते हे। ऐसि ऐतिहात बरतने से कटक में कारोंना की मात्रा घटने की हमें उम्मीद हे।