कांग्रेस वरिष्ट युवा नेता ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी

218

 उंटारी प्रखण्ड में भरस्टाचार नही बंद हुआ तो काँग्रेश कमिटी उंटारी प्रखण्ड के वरिष्ट युवा नेता ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि उंटारी प्रखण्ड में किशानो पर बिचौलिया गिरी हावी है साथ ही और उंटारी प्रखण्ड में कार्यरत दो लोगो आरोप लगाया है कि इन्ही दो लोग मिलकर पूरे ब्लॉक को चला रहे है ।इनकी शिकायत पहले भी कई बार हो चुकी है मगर इनलोगो पर अभी तक कोई कारवाई नही हो रही है कांग्रेश ने नेता रिंकू सिंह ने यह भी कहा कि उंटारी प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी प्रभाकर ओझा ने भी लोगों के बारे शिकायत मिलने पर कोई कारवाई   नही की |

इसके लिए रिंकू सिंह ने पलामु उपायुक्त को ग्यापन शॉपा है। साथ ही कांग्रेस नेता रिंकू सिंह ने कहा कि अब भी कोई कारवाई नही होगी तो मैं आत्म दाह करूँगा।मौके पर रिंकू सिंह के साथ कई युवा लोग मौजूद थे। इस सम्बंध में पूछे जाने पर उंटारी रोड प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी प्रभाकर ओझा ने बताया की अभी तक  ब्लॉक कॉर्डिनेटर चन्दन पासवान और अनुज मेहता  कम्प्यूटर ऑपरेटर पर किसी भी तरह का लिखित आरोप नही मिला है|

उन लोगो दोनों बहुत पहले से ब्लॉक में कार्य कर रहे है साथ ही बताया कि क्षेत्र में कुछ लोगों का पहले से पक्का का मकान बना हुआ है।उनलोगों ने 2018 में पी एम आवास में जब नाम जुड़ रहा था तब किसी प्रकार से नाम जोड़वाकर पी एम आवाश लेना चाहते है।जब जांच पड़ताल किया जा रहा तब लोग लड़ाई करने पर भी उतर जा रहे है। पी एम आवश केवल जरूरत मन्द लोगो को ही मिलेगा ।जिसको जो आरोप लगाना है लगाये दूध का दूध और पानी का पाने होकर रहेगा।