झारखंड पलामू :-पांडू प्रखंड अंतर्गत मुसीखाप के पीडीएस डीलर श्रीमति कुंवर ने जन वितरण प्रणाली दुकान का राशन काला बाजारी के लिए पिकअप वैन ( JH03P – 7131 ) से भेज रही थी , इस दौरान मुखिया अरविंद सिंह को शक हुआ उन्होंने मुसीखाप अपने दरवाजे पर गाड़ी को रोक दिया , ड्राईवर बीरेंद्र विश्वकर्मा से पूछे जाने पर बताया कि यह अनाज डीलर श्री मति कुंवर के यहां से लाया जा रहा है ।
अनाज को पांडू निवासी व्यव्सायी मनोज केशरी के यहां भेजा जा रहा था। यह घटना रविवार की रात्रि 11:30 बजे की है , मुखिया ने रात में ही पांडू थाना एवं एमओ को बताया , पूरी रात मुखिया ने गाड़ी को अपने घर पर जब्त कर के रखा , पिकअप वैन में कुल 60 बोरा खाद्यान्न लदा था , सोमवार को पांडू पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर थाना ले आयी , वहीं एमओ मुकेश सिन्हा ने डीलर के खिलाफ पांडू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया , इसके बाद पांडू पुलिस के साथ स्थल का जांच किया , उन्होंने बताया कि जांच जारी है नियम संगत करवाई की जाएगी |
वहीं पंचायत के मुखिया अरबिंद कुमार सिंह ने कहा की इस पीडीएस डीलर पर पूर्व में भी कई बार आरोप लगते रहे है. यह पूर्व में भी इसी मामले में जेल जा चुकी है, फिर इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है. जनता इससे बिल्कुल त्रस्त है. आगे श्री सिंह ने उपायुक्त पलामू एवं एसडीएम महोदय से आग्रह करते हुए कहा है कि जितना जल्द हो सके इस पीडीएस डीलर का लाइसेंस रद्द किया जाए ताकि भविष्य में ऐसे मामलों का पुनरावृति न हो सके.