आये दिन चोरी की घटना में बढ़ोतरी होने से प्रखंड के लोग असहज महसूस करने लगे थे,चोर लगातार एक बाद एक दर्जनों दुकानों को निशाना बना, चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था।
प्रखंड क्षेत्र में चोर गिरोह से परेशान व्यवसाय लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है पुलिस ने शनिवार को चार चोर को गिरफ्तार कर 2 को जेल व 2 को बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया है।गिरफ्तार चोरों में माँझीपारा गांव के सुमन भारती पिता उदय भारती,दशरथ भारती पिता औकाती भारती समेत दो नाबालिग चोर का नाम शामिल है।
थाना प्रभारी बंटी यादव ने बताया कि कुंदा के विंभिन्न दुकानों में चोरी की घटना में शामिल चोरों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया है चोर के घर के बगल की झाड़ी से चोरी किया गया बैटरी व चोरी में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया गया है सभी को घर से गिरफ्तार किया गया है छापामारी टीम में पीएसआई नवीन कुजूर,कृष्ण कुमार व सशस्त्र बल के जवान व माँझीपारा कैम्प के सैट के जवान शामिल थे।