-r9 भारत की टीम कोरिया वन मंडल के सर्किल पटना के टेमरी जंगल देवगढ़ धाम के पास पहुंचा, नानभान स्थान में कई देवस्थान है जहां महाशिवरात्रि पर्व पर बड़े पैमाने में मेला एवं श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, उसी स्थान पर के बाजू में बड़े पैमाने पर बांध का निर्माण एवं मुरमी सड़क निर्माण रेंजर अखिलेश मिश्रा के द्वारा कार्य कराया गया है जो बेहद आकर्षण एवं सुसज्जित तरीके से बनाया गया है वीडियो विजुअल में साफ देख सकते हैं, डिप्टी रेंजर श्रद्धा पैकरा ने बताया पटना सर्किल के बीट टेमरी में कक्ष क्रमांक 140 लगभग 5 हेक्टेयर में यह बांध बनाया गया है, इस बांध में लगभग 3 किलोमीटर तक पानी फैला हुआ है इसकी गहराई लगभग 43 से 50 फीट है यहां के ग्रामीणों के लिए सिंचित के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
0—-वनरक्षक रामकुमार तिवारी ने बताया इस बांध को जून में शुरू किया गया जुलाई माह में लगभग पूर्ण हो चुका हे, पत्थरों की पींचिंग एवं बांध के मेड़ घास लगाए गए हैं, इस बांध से जंगली प्राणियों एवं पशुओं व व आस-पास के गांव टेमरीगावं,करयाखांड़,नानभान
गावं,कटोरागावं,सावांरावां अन्य कई गांव के किसान इस पानी का लाभ कृषि हेतु ले सकेंगे एवं एसईसीएल पांडवपारा एवं एसईसीएल कटकोना मैं भविष्य में पीने हेतु पानी सप्लाई का लाभ ले सकते हैं, वनरक्षक श्री तिवारी ने बताया किस समूह के माध्यम से मछली पालन भी किया जा सकता है कई समूहों को इसका लाभ मिल सकेगा, ।
0—-पटना सर्किल टेमरी बीट में नरवा गरवा महत्वकांक्षी योजना के तहत सात पॉपुलेशन टैंक एवं कंट्रुर, बोल्डर चेक डेम बनाया गया है, जेबीएन स्टॉप डेम के नमूने का बनाया गया है 20 से 25 मीटर फेंसिंग वायर लगाकर देवियन बनाया गया है जिसमें जलभराव भी देखा जा सकता है जेबीएन का मूल उद्देश्य नालों को जीवित रखना है ताकि जलस्तर में वृद्धि हो सके।
0-*–वनरक्षक ने बताया की चामट पहाड़ मैं कई देवस्थान है देवस्थान में आने वाले श्रद्धालुओं को भी इस पानी का लाभ मिलेगा यथावत स्थिति को देखते हुए कई पॉपुलेशन टैंक भी बनाए गए हैं ताकि जल का भराव बना रहे देवगढ़ धाम के बगल में ढाई हेक्टेयर का फॉरेस्ट भूमि मैं नर्सरी लगाने की तैयारी हो चुका है फलदार पौधों का यह नर्सरी तैयार किया जा रहा है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को मनमोहक दृश्य एवं फलदार पौधों का छाया एवं फलों का उपयोग श्रद्धालु कर सकेंगे एवं मुरमी सड़क का भी निर्माण फर्स्ट के द्वारा कराया गया कई विधायक एवं मंत्रीयों एवं जनप्रतिनिधियों का आना जाना यहां लगा रहता है,
इस बारे में आर 9 भारत की टीम ग्रामीणों से बात किया तो ग्रामीणों ने रेंजर अखिलेश मिश्रा को भगवान का दर्जा दे डाला कि रेंजर्स साहब के इस कार्य से हमारे गांव में आने जाने का सड़क एवं बांध निर्माण से मेला के समय कई छोटे-छोटे व्यापार कर सकेंगे एवं कई मंत्री एवं विधायकों के आने से हमारे क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं का निदान भी हो सकेगा, कोरिया वन मंडल डी एफ ओ के दिशा निर्देश पर रेंजर श्री अखिलेश मिश्रा के इस कार्य से आसपास के क्षेत्र ने प्रशंसा एवं कार्यों को सराहा जा रहा है एवं कार्य सराहनीय योग्य है स्थान पर जाकर देखा जा सकता है।
R9 भारत
संभाल रोड अजीम अंसारी
कोरिया सूरजपुर सरगुजा छत्तीसगढ़