कोरेक्स उपलब्ध करवाने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार

295

ड्रग और कोरेक्स पेडलर्स के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान आज टाउन पुलिस ने एक कोरेक्स उपलब्ध करवाने वाले को पकड़ कर विचार के लिए अदालत भेजा है। आरोपी पुरी मारकंडेश्वर साहि के बाणुआगली के निवासी संतोष राउत उर्फ़ बापुना (उम्र-23) है। संतोष अन्य सभी कोरेक्स बेचने वालो को कोरेक्स उपलब्ध करवा रहा था। कल टाउन पुलिस ने उसे देबीघाट इलाके से पकड़ कर विचार के लिए अदालत भेजा है।