खबर जोधपुर से

244

 

वृक्षारोपण 

आज बरकतउल्ला खॉ स्टेडियम में जोधपुर विधायक मनीषा पंवार ने वृक्षारोपण किया और उन्होंने  बताया कि पेडों का महत्व प्रकृति में अत्यंत महत्वपूर्ण है,हम सब आने वाले कल के लिये अपने आसपास के वातावरण और पर्यावरण को कैसे बेहतर बनाए, इस हेतू सभी मिलकर इस दिशा में कदम बढाएं, जिससे आने वाली पीढियों को भी इसका लाभ मिल सके,इस वृक्ष रोपण में पुनित कार्य हेतू पार्षद नरेंश जोशी ,सोजतीगेट व्यापार संघ के सचिव अधिवक्ता विजय शर्मा ,त्रिलोक मेहरा आदि ने वृक्ष रोपण में अहम योगदान दिया  …..

#आजकावृक्षकलकीप्राणवायु ।  

रिपोर्ट किशन कायत,जोधपुर…