ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से जिले में कृषि व्यापार करने वाले व्यापरियों को विभिन्न प्रकार के नए-नए नियम लगा कर प्रताड़ित करने व व्यापर करने वाले व्यापरियों परेसान किये जाने की जिले में चर्चाएं जोरो पर रही। इसी को देखते हुए जिले में व्यापारियों ने अपने संगठन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद कर रहा है,इसी क्रम में तहसील मिश्रिख़ के व्यापारियों ने एकजुट होकर बैठक में अपनी आवाज बुलंद की व विभाग की किसी भी प्रताड़ना से एक जुट होकर संवैधानिक तरीके से निपटने के लिए एकजुट होकर निपटने की बात की गई।
श्यामा कुमार मौर्य तहसील रिपोर्टर R9 Bharat मिश्रित सीतापुर