आगरा सैंया ब्लॉक में गुर्जर समाज ने मनाया राजस्थान के उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट का जन्मदिन और लगाए जिंदाबाद के नारे।
आपको बता दे कि सैंया चैराहे पर गुर्जर समाज के युवाओं ने सचिन पायलट का धूमधाम से 44वा जन्मदिन मनाया और युवाओं ने मिठाई बांटी व वृक्षारोपण किया और बोले कि गुर्जर समाज के लाडले व आदर्श हैं सचिन पायलट जी अगले आने वाले राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहेंगे।
इस मौके पर सचिन गुर्जर पत्रकार ,पंकज कसाना, उदय कसाना ,टिकू कसाना, अर्जुन कसाना ,होमेश कसाना ,सचिन गुर्जर, योगेश गुर्जर ,बृज कसाना, करवेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- शिवम पचौरी
ब्यूरो चीफ आगरा
R9 भारत