गोकशी के अभियोगों में वांछित अभियुक्तों के घरों पर दबिश दी गयी

219

 फ़तेहपुर पुलिस

     आज दिनांक-20.09.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक फ़तेहपुर श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे की मदद से अपर पुलिस अधीक्षक फ़तेहपुर, क्षेत्राधिकारी खागा एवं थाना सु0 घोष, थाना खागा, थाना खखरेरू, थाना धाता , थाना किशनपुर, व थाना असोथर के   पुलिस बल के साथ ग्राम पौली थाना खखरेरू व ग्राम खैरई थाना खागा में गोकशी के अभियोगों में वांछित अभियुक्तों के घरों पर दबिश दी गयी एवं गोतस्करों की गिरफ्तारी हेतु जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस कार्यवाही के दौरान मुश्ताक अहमद पुत्र जकी अहमद निवासी ग्राम पौली थाना खखरेरू  को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कौनैन अहमद फतेहपुर