घर का ताला तोड़कर सामान उठा ले गए चोर!

236

 भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा विट्ठल (गिरि टोला) में शनिवार की रात बंद घर का ताला तोड़कर चोर आभूषण, नकदी समेत कीमती सामान उठा ले गए। घटना के समय परिवार के सदस्य घर के बगल वाले कमरे में सोए थे। उन्हें घटना की जानकारी रविवार की सुबह उस समय हुई जब नींद खुली।

गिरि टोला निवासी योगेंद्र गिरि इस समय पत्नी ,छोटा पुत्र व छोटी बहु के साथ दिल्ली में हैं जिनके नये  मकान का नींव पड़ा है,इसलिए परिवार के लोग अल्वेस्टर डाल कर रहते हैं।

शनिवार की रात चोर सुनसान पड़े कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा आभूषण, नगदी व अन्य सामान उठा ले गए। योगेन्द्र गिरि के बड़े पुत्र मुन्ना गिरि ने 112 नम्बर पर फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी,फिर भटनी थाने के इंस्पेक्टर भी मौका मुयायना किए उसके बाद उन्होंने मुन्ना को थाने आकर तहरीर देने की बात कही मुन्ना ने तहरीर में कहा है कि उनके घर में तीन बड़ा टीन का बाक्स, एक छोटे अटैची में रखा 14 थान आभूषण तथा नगदी रुपये रखे थे। जब सुबह सोकर उठे और देखे तो पता चला कि दरवाजा का ताला टूटा है और घर में से बक्सा गायब है। काफी इधर उधर खोजने के बाद ग्रामीणों ने देखा कि घर से लगभग दो सौ मीटर दूरी पर बक्से पड़े है जिनका ताला टूटा है और समान गायब है, इस संबंध में हमारे रिपोर्टर अशोक गिरि से थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।