घर तक फाइबर योजना(FTDH) के अंतर्गत प्रत्येक गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने के लिए शुरू की गई योजना

253

 इन्टरनेट की सुविधा आज देश के सभी शहरों में मौजूद हैं और इसका उपयोग लोग दिन रात करते रहते हैं. लेकिन आपको बता दें कि जो लोग गांव में रहते हैं उनमें अभी भी इसकी कमी देखी गई है. ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने डिजिटल अभियान को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए एवं गांव क्षेत्र में इसका विकास करने के लिए एक प्रोजेक्ट बनाया है. इसे उन्होंने ‘घर तक फाइबर योजना’(FTDH) नाम भी दिया है. इस योजना के अंतर्गत आज लातेहार ज़िले के प्रखंड बरवाडीह में इस योजना की शुरुवात पलामू प्रमंडल के TDM कमलेश कुमार के द्वारा की गई । जिससे प्रखंड क्षेत्र में तेज इन्टरनेट की सुविधा मिल सकेगी । 

(FTDH)घर तक फाइबर योजना क्या है

घर तक फाइबर योजना, के अंतर्गत प्रत्येक गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने के लिए शुरू की गई योजना है. इस योजना को प्रत्येक गांव में विकास हो इस उद्देश्य के साथ शुरू किया गया है. इसके लिए गांव में ऑप्टिकल फाइबर के द्वारा तेज इन्टरनेट की सुविधा पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है. जिससे गांव के लोग भी अब इन्टरनेट का उपयोग आसानी से कर सकें. मोदी जी ने हाल ही में हुए 15 अगस्त के दिन दिए भाषण में यह कहा था कि साल 2014 में केवल 60 – 70 गांव में ही यह सुविधा उपलब्ध थी किन्तु पिछले 5 साल में यह संख्या 1.5 लाख तक पहुंच गई है. इस तरह से प्रत्येक गांव को डिजिटल इंडिया मूवमेंट के तहत भी जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है । 

BSNL पलामू प्रमंडल के TDM कमलेश कुमार के द्वारा बताया गया की ऑप्टिकल फाइबर के माद्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंटरनेट की स्पीड 100 MBPS तक मिल सकेगी । इसे 777 से 4000 के प्लान के तहत लाया गया है । जिनकी जैसी जरूरत वे अपने हिसाब से इस योजना का लाभ उठा सकते है। अब ग्रामीण क्षेत्र के सभी छोटे व्यवसायी CSC , CSP सभी हाइ स्पीड इंटरनेट का लाभ ले सकेंगे । *100 मीटर तक ऑप्टिकल्स फ़ाइबर तार निःषुल्क एवं उस के बाद कि दूरी पर आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा मिनीमम निर्धारित शुल्क लगेगा । आने वाले समय मे इस योजना को छिपादोहर, गारू,बारेसाड, महुआडांड़ जगहों पर भी शुरू की जाएगी ।

आज घर तक फाइबर योजना’(FTDH) के शुरुवात के लिए *पलामू प्रमंडल SDO अमित श्रीवास्तव *पलामू प्रमंडल TDM कमलेश कुमार , पलामू प्रमंडल सर्किल इंचार्ज विवेक दुबे , पलामू प्रमंडल मोबाइल SDO दामोदर कुमार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।