चतरा के वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के राजदोह के समीप मुख्य सड़क पर देर रात एक तस्कर के साथ 409 मिनी एक ट्रक अफीम डोडा पुलिस ने किया बरामद पकड़े गए मिनी ट्रक से दो फर्जी नम्बर प्लेट भी पुलिस ने की है बरामद। जानकारी के अनुसार 20 क्विंटल से अधिक है अफीम डोडा जप्त किया। गिरफ्तार तस्कर का अन्तराजिय लोगो से है सम्पर्क पकड़ा गया वाहन हरियाणा नंबर है।