चर्चा कॉलरी माइन आर ओ खदान को मिली इस उपलब्धि…..!

249

 

खबर चर्चा कॉलरी से है जहाँ विगत 50 वर्षों से निरंतर कोयला का उत्पादन करने वाली देश की भूमिगत खदान की श्रेणी में सदैव चर्चित रहने वाले चर्चा कॉलरी ने कोल इंडिया द्वारा 17 मई 2021 को जारी रैंकिंग के क्रम में फाइव स्टार रैंक हासिल किया।

0—यह स्टार रेटिंग वर्ष 2018-19 की उपलब्धि का आकलन करते हुए लिया गया है पूरे एसईसीएल मे एकमात्र चर्चा कॉलरी खदान को यह अवार्ड हासिल हुआ

0—जबकि संपूर्ण एसईसीएल क्षेत्र अंतर्गत कई बड़े बड़े प्रोजेक्ट हैं विदित हो कि कोल इंडिया के द्वारा पहली बार विभिन्न मापदंडों के तहत खदानों की रैंकिंग मापने की शुरुआत की गई है और पहली बार में ही सर्वश्रेष्ठ फाइव स्टार रैंक की उपलब्धि चर्चा कॉलरी के ऐतिहासिक खदान को मिला और इस खदान के गौरवशाली इतिहास मे कीर्तिमान का एक और पन्ना जुड़ गया।

0—विदित हो कि देश में कोल इंडिया द्वारा संचालित 172 भूमिगत खदानें हैं जिनमें कुल 4 खदानों को फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की गई है इसमें से एस.ई.सी.एल की चर्चा खदान के साथ ई.सी.एल की दो खदान व एस.सी.सी.एल की एक खदान शामिल है चर्चा कॉलरी माइन आर ओ खदान को मिली इस उपलब्धि से समस्त कर्मचारियों व क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है।

0—इसी क्रम में चर्चा कॉलरी आर ओ माइन के सह क्षेत्र प्रबंधक के. मेरे ने भी बेहद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि आज मैं ऐसे श्रमवीरो ,काबिल अधिकारियों व हौसला अफजाई करने वाले क्षेत्र वासियों के साथ काम करने का अवसर मिल रहा है जिनकी उपलब्धि की जितनी प्रशंसा की जाए बेहद कम है आशा करता हूं कि भविष्य में और भी अच्छे कीर्तिमान स्थापित होंगे।

0—चर्चा कॉलरी के तत्कालीन व वर्तमान खान प्रबंधक वी. श्रीनिवास ने कहा कि यह संपूर्ण एसईसीएल के लिए गौरव की बात है यह विशिष्ट उपलब्धि पूर्ण फाइव स्टार रेटिंग हमारे समस्त श्रमिक, ठेका मजदूर, सुपरवाइजर, ट्रेड यूनियन के साथ ही हमारे अधिकारियों के मार्गदर्शन को समर्पित है इसके साथ ही समस्त कर्मचारियों के परिजन का भी सहयोग शामिल है जो कि हमेशा कार्य में भेजने हेतु प्रेरित करते थे।

0—एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत  चर्चा कॉलरी आर ओ खदान की उपलब्धि के प्रति बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक विश्वनाथ सिंह ने कहा कि निसंदेह इस उपलब्धि   का श्रेय  चर्चा कालरी के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन ,जेम्को व तत्कालीन प्रबंधक को जाता है जिनकी वजह से सफलता मिली,एवं सभी को बधाई दी।

                                         

R9 भारत न्यूज़

कोरिया ब्यूरो चीफ साहिल  अंसारी

कोरिया,बैकुंठपुर,छत्तीसगढ़