चेहरे पर टॉर्च की रोशनी लगाने को लेकर गोलीबारी, एक की मौत एक घायल

249

यूपी के शाहजहांपुर में एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां चेहरे पर टॉर्च की रोशनी लगाने के मामले को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद गोलीबारी में एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गोलीकांड की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

 दरअसल घटना थाना तिलहर क्षेत्र के रतूली गांव की है। यहां के रहने वाले सत्येंद्र सिंह चौपाल में बैठे हुए थे। तभी गांव के ही रहने वाले राजाराम मौर्य ने सत्येंद्र के चेहरे पर टॉर्च की रोशनी मार दी। जिसका सत्येंद्र ने विरोध किया, विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि राजाराम मौर्या ने अपने भाई सोनपाल और ऋषि पाल को बुला लिया। आरोप है कि दोनों ने नाजायज तमंचा और देसी नाजायज राइफल से गोली चला दी गोली। गोली सत्येंद्र सिंह और उनके चचेरे भाई नरवीर को लगी। गोलीकांड से गांव में हड़कंप मच गया आनन-फानन में परिजन घायल को सीएचसी लेकर पहुंचे जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने सत्येंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल नरवीर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी एसपी ने मौके पर पहुंचकर रात को ही अधीनस्थों को घटना के खुलासे का निर्देश देते हुए हालात पर काबू किया। फिलहाल ग्रामीण की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।