जमीनी विवाद में दो भाइयों को मारी गोली,मौके पर एक की हुई मौत

205


भागलपुर
पीरपैंती थाना क्षेत्र के लक्ष्मण टोला में आपसी जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें दो भाइयों को गोली मारकर जख्मी कर दिया,वहीं एक भाई की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि एक भाई बुरी तरह से जख्मी हो गया है,जख्मी भाई का ईलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है|

मौके पर पुलिस पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जूट गयी है,बताया जा रहा है कि बकरी चराने पर हुए विवाद में पड़ोस के ही रिश्तेदारों ने दो भाइयों को गोली मार दी,जहां छोटे भाई  शिव शंकर मंडल की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि  गंभीर रूप से घायल बड़े भाई रामस्वरूप मंडल को बेहतर इलाज के लिए  मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है|

 घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि पड़ोसी कैलाश मंडल और उसके परिवार के लोगों से विगत कई बर्षो से जमीनी विवाद चल रहा है,वहीं  कैलाश मंडल के द्वारा जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किए जाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा था,इसी बीच फसल चराये जाने को लेकर हुए विवाद में कैलाश मंडल और उनके परिवार वालों ने दोनों भाइयों को गोली मार दी है।