मधेपुरा के माननीय पूर्व सांसद जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देशानुसार दिनांक 19.5.2021 दिन के 9:00 बजे आक्रोश मार्च एवं कपड़े झाड़ू के साथ सभी महिला एवं सभी कार्यकर्ता रोड शो किया जिसका अध्यक्षता जन अधिकार महिला परिषद के प्रदेश महासचिव नूतन सिंह के द्वारा किया गया|
स्लीपर फैक्ट्री रेलवे ढाला मधेपुरा में जाप महिला परिषद के कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा में बीच चौराहे पर नीतीश कुमार के लगे होर्डिंग पर चलाया झाड़ू, बरसाया खपड़ी और हंडी से वार किया गया और नीतीश सरकार गालियां देते हुए जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई की मांग करते हुए मधेपुरा जन अधिकार पार्टी के द्वारा पप्पू यादव जी की जेल से रिहाई और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी एंबुलेंस चोर को गिरफ्तारी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वालेड पर आक्रोशित महिला ने झाड़ू से प्रदर्शन किया गया।