जिला कलेक्टर के नेतृत्व में चलाया जा रहा सघन वैक्सिनेशन अभियान

260

 जिला कलेक्टर  धौलपुर राकेश जायसवाल के नेतृत्व में पूरे जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन का सघन अभियान चलाया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग इस अभियान में पूरे जोर-शोर से जिले के समस्त गांव गांव तक  जोर शोर से चलाने का सतत प्रयास कर रहा है टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों का रुझान में वृद्धि हुई है  इसकी महत्ता को आमजन समझ कर स्वयं टीकाकरण अभियान में भागीदारी कर रहे हैं इसी श्रंखला में आज गांव महेंद्पुरा में टीकाकरण का आयोजन किया गया गांव  में आंगनवाड़ी केंद्र महेंद्पुरा पर विगत 3 दिन से सघन अभियान चलाया जा रहा है |

 मंगलवार बुधवार और गुरुवार के साथ-साथ आज रविवार को भी सघन टीकाकरण अभियान का आयोजन महेंद्पुरा  के चटीकरा डाकघर केंद्र पर किया गया जिसमें आशा सहयोगिनी रेखा शर्मा ने गांव के घर घर में संपर्क कर लोगों को टीकाकरण अभियान के फायदे बताएं एवं उन्हें टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविड-19 के फर्स्ट एवं सेकंड और लगवाने का आग्रह किया प्रेरित किया गया इस अवसर पर आशा सहयोगिनी रेखा शर्मा एएनएम सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार, राजेंद्र शर्मा आदि ग्रामीण जन उपस्थित है इस अवसर पर 30 महिला पुरुषों का का टीकाकरण किया गया