जिला पुलिस ने 6000 नशीली गोलियों के समेत दो व्यक्तियों को दबोचा

237

 श्री मुक्तसर साहिब के एस एस पी चरणजीत सिंह सोहल के दिशा निर्देश पर पुलिस की और से अलग-अलग टीमें बनाकर लोगों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है और वहां ही नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी लड़ी के अनुसार श्री कुलवंत राय एस पी पीबीआई और श्री जसपाल सिंह ढिल्लों डीएसपी मलोट की अगुवाई में एस आई मनिंदर सिंह मुख्य अफसर थाना लंबी और एसआई प्रितपाल इंचार्ज चौकी किलियांवाली के द्वारा 6000 नशीली गोलियों के समेत दो व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

   जानकारी के अनुसार तारीख 17/09/2021 को पुलिस पार्टी द्वारा सुआ की पुलिया लिंक रोड बाहद गांव ढतूही वाला पुलिस मौजूद था। सामने से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहे थे और पुलिस को देखकर व्यक्ति मोटरसाइकिल को भगाने लगे। पुलिस ने उनको पकड़ लिया पुलिस के पूछने से उन्होंने अपना नाम संदीप सिंह पूत्तर बलजिंदर सिंह वासी बादल हाल दालीवाला नगर मंडी डबवाली और दूसरे व्यक्ति मैं अपनी पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लवली पुत्र दर्शन सिंह वासी पथराला जिला बठिंडा बताया है। 

पुलिस ने जब उनके  बैग की तलाशी की तो उनके पास  600 पत्ते नशीली गोलियां (एक पत्ते में 10 गोली) मारका tramwel sr-100(tramadol prolongedrelease tablets ip मिला। जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा नंबर 264ए/ध22सी/61/85 ndps एक्टर बरखिलाफ संदीप सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह और लवली सिंह उर्फ पुत्र दर्शन सिंह दर्ज रजिस्टर थाना लंबी कर आगे तफ्तीश शुरू कर दी गई