सीतापुर जनपद में मौर्य, शाक्य, सैनी, कुशवाहा समाज के लिए सामाजिक जागरूकता के अंतर्गत ब्लाक मिश्रिख ब्लाक गोंदलामऊ इकाई के गठन हेतु ग्राम निरहन व ग्राम सरसावा में बैठक हुई संपन्न बैठक की अध्यक्षता जिला मौर्य कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष विष्णु मौर्य ने की तथा मीटिंग का संचालन दिनेश मौर्य ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए समिति के उपाध्यक्ष निर्दोष शास्त्री ने संगठन को आगे बढ़ाने में सहयोग की अपील की व लोकनाथ मौर्य ने कहा कि समिति साहित्यिक राजनीतिक सामाजिक आर्थिक बौद्धिक रूप से समाज को जागरूक करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक इकाइयों का गठन कर रही है जिस क्रम में मिश्रिख ब्लाक में प्रमोद मौर्य प्रधान ग्राम पंचायत निरहन व गोंदलामऊ ब्लॉक के ग्राम पंचायत तरह से विक्रम मौर्य को मनोनयन प्रमाण पत्र भेंट किया गया है तहसील अध्यक्ष महेश मौर्य ने कहा कि अगर तहसील मिश्रिख के अंतर्गत जो ब्लाक गोंदलामऊ मछरेहटा व मिश्रिख़ की कमेटियां प्रभावी ढंग से काम करेंगे तो निश्चित रूप से समाज का उत्थान हो सकता है।
श्यामा कुमार मऊ तहसील रिपोर्टर R9 Bharat मिश्रिख सीतापुर