जीतू गुप्ता के हत्यारों को गिरफ्तार करें :- पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति

278

पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति पलामू के संयोजक लाल सूरज के नेतृत्व में आज जीतू गुप्ता के परिजनों से मुलाकात कर  परिजनों को संतावना दिया। पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति के संयोजक एवं पाकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लाल सूरज ने कहा कि जितू गुप्ता की हत्या का घोर निंदा करती है, साथ ही दुख की घड़ी में पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति के एक-एक कार्यकर्ता पिड़ित परिवार के साथ है। लाल सूरज ने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि पांकी विधानसभा में हो रही हत्या बहुत विचलित करने वाली है।

अपराधियों के खिलाफ में पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ा है। लाल सूरज ने कहा कि पांकी विधानसभा के कुछ नामी नेताओं द्वारा मृतक के परिजनों के प्रति घड़ियाली आंसू बहाने का काम कर रहे हैं, कुछ नेता अपने कार्यकाल के चर्चा कर रहें, नामी नेताओं द्वारा पांकी विधानसभा के प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में चौक चौराहे पर सीसी कैमरा लगाया होता तथा आधुनिक संसाधनों से लैस होता तो आज हत्यारे की पहचान बहुत आसानी से हो सकती थी, लेकिन पांकी विधानसभा के जो नेता हैं दृष्टराष्ट्र बने हुए थे जब महाभारत समाप्त हुआ तब जाकर उनकी आंख खुला तब उन्हें पता चला कि महाभारत हमारी वजह से हुआ। 

ठीक इस क्षेत्र के नेता हैं जिन्हें अब पता चल रहा है कि सीसी टीवी लग जाता तो हत्या नहीं होती अपराधी पकड़े जाते। पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति पलामू उन नेताओं से पुछना चाहती है कि क्या आप सभी जितू गुप्ता के हत्या होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। जब आहर, तालाब का अनुशंसा कर रहे थे तो उस समय आप सभी लोगों ने सीसीटीवी लगाने का अनुशंसा क्यों नहीं किया। आप सभी को इस क्षेत्र की जनता समझ चुकी है।

अगर समय रहते नेताओं का आंख खुल जाती तो पांकी विधानसभा में महाभारत नहीं होता न ही जीतू गुप्ता जैसे लोगों की हत्या होती। पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति पलामू कमिटी परिवार के सदस्यों से मिलने के पश्चात थाना पहुंच कर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार टुटी से मिलकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए मांग किया। इस अवसर पर लाल सूरज ने थाना प्रभारी अशोक कुमार महतो से मांग किया की पांकी बाजार खुला रहने तक बाजार क्षेत्र में लगातार गश्तती होने से व्यवसाय वर्ग में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ेगा।

 उन्होंने ने मांग किया कि सभी चौक चौराहों पर पुलिस उपलब्ध लगातार होना चाहिए।लाल सूरज ने कहा कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति के कमेटी पुलिस अधीक्षक पलामू से भी मुलाकात करेंगी।पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति के अध्यक्ष जमाल अंसारी ने कहा कि अपराधी कोई भी हो चाहे वह जिस किसी समाज का हो किसी धर्म का हो अपराधी को नहीं बचना चाहिए। 

इस अवसर पर पांकी अनुमंडल संघर्ष समिति के प्रधान महासचिव निरंजन कुमार यादव प्रवक्ता अकमल खान, पांकी पुर्वी मुखिया शंकर गुप्ता,पंकज सिंह, मकबुल अंसारी,ईश्वरी सिंह, सुरेंद्र सिंह कामाख्या सिंह शंकर यादव बृजेश महतो अनिल सिंह गुड्डू सिंह अफताब अंसारी आशिक अंसारी आदि लोग मौजूद थे।