प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा के प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद मुमताज आलम ने कक्षा 6 से ऊपर के सभी स्कूलों को खोले जाने के निर्णय का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि संगठन के एक शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर कम से कम कक्षा 6 से ऊपर स्कूल खोलने का अनुरोध किया था, मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भरोसा दिलाया था कि सरकार इस पर जल्द ही निर्णय लेगी। 11 सितम्बर को शिक्षक सम्मान समारोह में भी स्कूल खोलने का प्रस्ताव पारित किया था।उन्होंने कहा कि इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्तमंत्री डाॅ0 रामेश्वर उरांव और आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता, श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता समेत सभी मंत्रियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
पासवा का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर स्कूल खोलने के लिए धन्यवाद भी देगी।
प्रदेश महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से संगठन को यह भी भरोसा दिलाया गया था कि कक्षा एक से पांचवीं तक के कक्षा खोलने को लेकर भी जल्द ही निर्णय लिये जाएंगे और यह उम्मीद है कि राज्य सरकार इस संबंध में जल्द ही आवश्यक निर्णय लेगी।
जिला संयुक्त सचिव निसार अहमद ने स्कूल खोले जाने के निर्णय पर संगठन की ओर से मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि स्कूलों को मान्यता के संबंध में जमीन संबंधी बाधाओं को दूर करने के बारे में भी राज्य सरकार जल्द निर्णय लें।
पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन कुमार, प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन, अरविंद कुमार, डॉ सुषमा केरकेट्टा, संजय कुमार, हुजैफा आलम, डॉक्टर बीएनपी वर्णवाल, आलोक विपिन टोप्पो, तौफीक अंसारी, मुजाहिद आलम, राशिद इकबाल, विपिन कुमार, गौतम कुमार,राबर्ट कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्कूल खोलने के निर्णय का स्वागत किया है।