झालावाड़ जिले के असनावर कस्बे में ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटी मार जाने से एक 38 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है।थानाधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि अकलेरा क्षेत्र के ग्राम देवली निवासी रामचरण मीना व रामलाल मीना मकान के निर्माण कार्य को लेकर असनावर कस्बे में लोहे के सरिये खरीदने के लिए आए हुए थे।इसी दौरान जब वह लोहे के सरिये को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर वापस जा रहे थे।इसी दौरान असनावर कस्बे के कृषि उपज मंडी के सामने सर्विस रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक से असंतुलित होकर पलटी मार गई।जिसमें ट्रॉली में सवार रामचरण मीणा व रामलाल मीणा दोनों ट्रॉली के नीचे दब गए।जिनको आसपास के लोगों व पुलिस प्रशासन की मदद से बाहर निकाला गया।और तुरंत असनावर के सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया।जहां पर ग्राम देवरी निवासी रामलाल मीणा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।वही रामचरण मीना का उपचार जारी है।