गढ़वा जिले के भिखही से दिनदहाड़े एक सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र ) लूट कर भाग रहे एक लूटेरे को डंडा पुलिस की सक्रियता से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लूटेरे के पास से लूट की 25 हजार रुपये और लूट में उपयोग की गई केटीएम बाइक( जेएच 03 एडी 4043) भी जब्त की गई है।
अपराधियों ने केंद्र संचालक अमलेश कुमार चौधरी से दो लाख 33 हजार रूपए लूट कर भाग निकले थे। लेकिन डंडा थाना प्रभारी बुद्ध राम समद के नेतृत्व में की गई घेराबंदी से अपराधी निकल नहीं पाए आखिरकार एक अपराधी
घटना के बाद तत्काल की गयी कार्रवाई में गढ़वा-रेहला मुख्य मार्ग पर बेलचंपा के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से लूट के 25 हजार रूपए बरामद किये गए हैं। घटना में शामिल दो आरोपी फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।