डंपर द्वारा कुचलने से एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

254


झालावाड़
मंडावर थाना क्षेत्र में घोड़ाखाल के पास टापरी बनाकर रहने वाले एक मजदूर परिवार के 5 लोगों को रात 12:30 बजे डंपर ने कुचल दिया!

मंडावर थाना अधिकारी  मुरलीधर ने बताया कि  घाटोली निवासी सुरेश का परिवार मजदूरी करता था रात 12:30 बजे तेज गति से आ रहे एक डंपर ने उसके परिवार को कुचल दिया जिसमें सुरेश उसकी पत्नी सीताबाई पुत्र पवन, कमलेश और बालिका निर्मला की मौत हो गई !वहीं चालक मौके से फरार हो गया!

 दुर्गेश और बाबूलाल दूर सो रहे थे इसलिए बच गए-

 घटना में मृतक सुरेश के पुत्र दुर्गेश ओर बाबूलाल ने बताया कि वह पास में ही बाइक की रखवाली करने के लिए टापरी के पास ही थोड़ी दूरी पर  सो रहे थे इसलिए बच गए! रात करीब 12 बजे एक तेज गति से आए डंपर ने उसके मम्मी पापा ओर उनके तीन भाई बहिन को कुचल दिया! इसमें मौके पर ही पति पत्नी और 3 बच्चों की मौत हो गई! मृतक का परिवार यहां पर मुनाफा काश खेती करने के लिए टापरी बना कर रहा था!