उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत अंगार घाट थाना क्षेत्र के चैता सुंदरी चौक के पास डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वही चार अपराधी भागने में सफल रहा। यह सभी अपराधी रोसड़ा समस्तीपुर रोड में अंगार घाट थाना क्षेत्र में पक्की सड़क पर पिकअप भान लूटने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार तीनों अपराधियों की पहचान धर्मेंद्र कुमार पिता नीरस महतो, अमरजीत कुमार उर्फ इंद्रजीत कुमार पिता सहदेव महतो, सुशील कुमार पिता कनिक पासवान सभी खोक साहा विभूतिपुर के रूप में किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, दो गोली, एक स्विफ्ट डिजायर उजाला रंग का गाड़ी, जिसका पंजीयन संख्या बी आर 06 बी 7972 बरामद किया। गाड़ी का मालिक मोहम्मद साबिर पिता मोहम्मद इलियास आलमपुर बिभूतिपुर बताया गया।ये अपनी गाड़ी लूट के लिए अपराधियों को देते हैं।उक्त बातें की जानकारी दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडे एवं इंस्पेक्टर उमा शंकर राय ने अंगार घाट थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि अंगार घाट थाना अध्यक्ष प्रेम प्रकाश आर्य के नेतृत्व में एएसआई मनीष कुमार चौधरी, शंभू कुमार सिंह, सिपाही अशोक कुमार,लक्ष्मण कुमार ,संतोष कुमार के सहयोग से बना रहे अपराधी धर्मेंद्र कुमार अमरजीत कुमार सुशील कुमार को दो पिस्टल दो गोली तीन मोबाइल व एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।
वही चार अपराधी घूरन महतो पिता राजेंद्र महतो, रंजन महतो पिता रामविलास महतो, छोटू कुमार पिता बनारसी महतो, सत्यम कुमार पिता संजय महतो भागने में सफल रहा। आगे उन्होंने बताया कि यह सभी अपराधी 30 जुलाई की रात्रि हथियार के बल पर एक पिकअप भान लूटा था। अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी जारी है। वही अंगार घाट थाना ने कांड संख्या 73/2021 दर्ज करते हुए आगे की करवाई में जुट गए थे।