डुंगुरिपालि तथा बिनिका ब्लॉक राज्य ड्राइवर महासंघ कर्म कर्ताओं का विशाल समावेश सुवर्णपुर जिला डुंगुरिपालि तथा बिनिका ब्लॉक राज्य ड्राइवर महासंघ के तरफ से रामपुर तहसिल अधीन पुजाडुंगुरी में रविवार ड्राइवर महासंघ का विशाल समावेश सभा अनुष्ठित हो गया है | सरकार के पास पहले से प्रस्तावित रहा ड्राइवर महासंघ का 10 दफा दावा पूरा करने को लेकर समावेश हुआ था, समावेश में सुवर्णपुर जिला बिनिका और डुंगुरिपालि ब्लॉक के शताधिक ट्रक, बस, कार, आटो आदि भारी यान चला रहे राज्य ड्राइवर महासंघ में पंजिकृत किऐ चालक सम्मिलित थे|
राज्य ड्राइवर महासंघ सभापति प्रशांत मेंडली योगदान देकर 10 दफा दावा पूरा करने के लिए महासंघ कर्म कर्ताओं के कान में मंत्र फुंक दिया था, जिला राज्य संघ के मुख्य कीलपति जादव सेठी, संतोष कुमार महाकुर, डुंगुरिपालि कुलपति श्याम पधान , सुरेंद्र भुइ, बिनिका ब्लॉक कुलपति लखमण थारटी और पश्चिम उडिशा के रंगमंच कलाकार आशाराम पधान योगदान देकर कहा- दुर्घटना में मारे गए ड्राइवरों को 20 लाख रुपये का बीमा और 55 वर्षिय ड्राइवरों को पेंशन प्रदान सहित सौ किलोमीटर दूरी के व्यवधान में पार्किंग तथा शौचालय सुविधा तथा सरकारी आवास योजना में ड्राइवरों को 5 लाख आर्थिक सहायता आदि 10 दफा दावा सरकार को महासंघ की ओर से सरकार को प्रस्ताव दिया गया है|
मगर सरकार राज्य ड्राइवर महासंघ का प्रस्तावित दावा पूरा करने में देरी कर रहे हैं, जो राज्य ड्राइवर महासंघ पर बैमातृक भावना प्रतित हो रहा है | इसलिए सभी एक होकर सरकार के पास हक़ के दावे के स्वर को साणित करने को कर्म कर्ताओं को आह्वान दिए थे, दावा पूरा न होने पर आगे जिला भर में ब्लॉक के राज्य ड्राइवर महासंघ कर्म कर्ताओं की सर्व सम्मति के अनुसार आंदोलन करने को समावेश में तय हुआ था, अंत में राज्य ड्राइवर महासंघ के सभापति समावेश सभा का समापन घोषणा किए थे |