ताला तोड़कर घरमे चोरी। दो आरोपी गिरफ्तार

248

 

कुम्भारपड़ा थाना पुलिस आज ताला तोड़कर घरेलु उपकरण चुराने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके विचार के लिए अदालत भेज दिया है। दो आरोपी पुरी के कुम्भारपड़ा थाना अंतर्गत नरेन्द्रकोण इलाके के हरिजन बस्ती के झींक उर्फ़ सुकुरिआ नायक (उम्र-40) और सन्तु उर्फ़ संतोष नायक (उम्र-30) है। ये दो आरोपी उसी इलाके के बेबी देइ के घर में सभी के अनुपस्थिति में ताला तोड़कर घर में घुस कर इंडक्शन हीटर, एक ग्राइंडर तथा उसका जार और एक मल्टी मीडिया स्पीकर सहित 4छोटे स्पीकर चोरी करके मिश्रनोलिआ साहि के कनक देइ को 3हज़ार रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने उन दोनों से पूछताछ के दौरान चोरी हुए सभी सामान को जफ्त करने के साथ साथ विचार के लिए इन दोनों को अदालत भेज दिया है।

जगन्नाथ पुरी से आर9.भारत के सम्बाद दाता बिभुदत्त राय की रिपोर्ट