थाना डौकी क्षेत्र में एक युवक का व्हाट्सएप पर पिस्टल का हुआ था वीडियो वायरल

275

 थाना डौकी चित्र क्षेत्र के एक युवक का व्हाट्सएप पर एक पिस्टल लगाकर वीडियो वायरल हुआ था इस वीडियो वायरल होने के बाद डौकी पुलिस ने हरकत में आ गई और युवक के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई थानाध्यक्ष डौकी शेर सिंह ने बताया कि एक लड़के का पिस्टल के साथ व्हाट्सएप पर वीडियो वायरल हुआ था इसकी जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि गोवर्धन पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम बिझामई थाना डौकी जिला आगरा के रूम में शिनाख्त हुई थी लड़के द्वारा प्लास्टिक के खिलौने से टिक टॉप बनाने के साथ लड़कों को दिखाने के लिए साथ मैं रखना पाया गया इसके द्वारा प्लास्टिक खिलौने से भविष्य में लोगों को डरा धमका जघन्य अपराध कार्य किए जाने की संभावना को लेकर धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्रवाई कर न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट सदर आगरा के समक्ष पेश किया गया

                                          

संजय सिंह तोमर क्राइम रिपोर्टर R9 भारत आगरा