थाना रसड़ा व SOG की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार

227

 थाना रसड़ा व SOG की संयुक्त पुलिस टीम  द्वारा 02 शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल नं0- UP60AF0355 व 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा 01 अदद नाजायज चाकू  बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने व वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रसड़ा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई ।

                                  

           उल्लेखनीय है कि थाना रसड़ा के प्र0नि0 श्री नागेश उपाध्याय के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम के उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह, उ0नि0 अखिलेश मौर्य, मय फोर्स व SOG टीम द्वारा 02 अभियुक्तों 1. मुकेश यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्रा0 मु0 चक हुसाम थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर 2. सत्येन्द्र सिंह यादव पुत्र स्व0 कैलाश यादव निवासी चकहुसाम थाना कोतवाली गाजीपुर को दिनांक 05.09.2021 को नीबू चट्टी  के पास से समय करीब 20.05  बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद चोरी की हुई मोटर साइकिल नं0- UP60AF0355 जो थाना रसड़ा पर पंजीकृत मुअ0स0 252/21 धारा 379 भादवि सम्बन्धित है तथा 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 अदद नाजायज चाकू  बरामद किया गया । उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना रसड़ा द्वारा वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

रिपोर्ट,r9 भारत ब्यूरो नेहाल अख्तर