दरभंगा में गश्ती दल के द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया

257

 दरभंगा जिला के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाना के अंतर्गत गश्ती दल के द्वारा रात करीब 1:30 बजे गश्ती दल जैसे ही रुहेला गंज पहुंची तो देखा कि वहां तीन व्यक्ति खड़ा था शक होने पर गस्ती दल ने चेक किया तो तीनों के पास भारी मात्रा में 180ml का 155 बोतल अर्थात 27 लीटर लगभग विदेशी शराब ऑफिसर चॉइस  बरामद किया गया। गश्ती दल तीनों व्यक्ति को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को सौंप दिया जिसके बाद उचित कार्रवाई कर तीनों व्यक्ति विक्की शाह, छोटू शाह एवं दिनेश शाह को जेल भेज दिया गया है! आपको बता दें की 155 बोतल विदेशी शराब जिससे ऑफिसर चॉइस कहा जाता है वह दिनेश शाह के घर रुहेलगंज  से बरामद हुआ!