धोखाधड़ी: पत्नी के खाते में पैसा ट्रांसफर कराता रहा अकाउंटेंट, मिठाई कारोबारी को लगाया 85 लाख का चूना

226

 मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, यहां एक मिठाई कारोबारी से 85 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि कारोबारी का अकाउंटेंट था। जांच में सामने आया है कि अकाउंटेंट ने पूरा पैसा अपनी पत्नी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया था। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

                             

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि इंदौर शहर में अपना स्वीट्स नाम से मिठाई की दुकान है, जिसके संचालक विकास हैं।  उन्होंने दुकान में काम करने वाले अकाउंटेंट विनीत पर गबन और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। विकास के मुताबिक, अप्रैल 2018 से मार्च 2021 के दौरान दुकान के खातों में ऑनलाइन एंट्री करके करीब 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोप है कि विनीत ने यह पूरी रकम अपनी पत्नी निकिता के बैंक खाते में ट्रांसफर की।

ऐसे हुआ धोखाधड़ी का खुलासा

जानकारी के मुताबिक, विकास को धोखाधड़ी की शिकायत उस वक्त मिली, जब पहला लॉकडाउन खुलने के बाद कई पार्टियों ने तगादा शुरू कर दिया। इसके बाद जांच की गई तो 85 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई। उस दौरान विनीत से फोन पर पूछताछ की गई तो वह आनाकानी करता रहा। वहीं, जब उसे दुकान पर आने के लिए कहा गया तो वह बाहर होने का हवाला देने लगा। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने बताया कि इस मामले में विकास की शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया। साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने उम्मीद जताई कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी तलाश में कई टीमों को लगाया गया है। साथ ही, सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।