धौलपुर के सैपऊ कस्बे के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल डालने वाले करते हैं ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी

278

 सैपऊ कस्बे के श्री राम फिलिंग स्टेशन सैपऊ पेट्रोल पंप पर जो पेट्रोल डीजल डालते हैं सेल्स मेन उन्होंने ग्राहकों के साथ मचा रखी है लूट एक तो डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम से जनता वैसे ही है परेशान ऊपर से यह पेट्रोल पंप वाले करते हैं जनता के साथ धोखाधड़ी इस वीडियो के अंतर्गत बताया गया है कि 110 रुपए ltr का पेट्रोल डालने पर 900ml के डिब्बी में जब पेट्रोल डलवाया तो वह डिब्बा खाली रह गया तो ग्राहक ने जब पेट्रोल डालने वाले से पूछा की ₹110 मैं 1 लीटर से अधिक पेट्रोल आती है और यह डिब्बा 900 ग्राम का ही है और यह खाली भी रह गया है यह पूछने पर सेल्समैन ने जवाब दिया हमारे यहां तो ऐसे ही पेट्रोल मिलती है

                               

नरेश शर्मा

ब्यूरो चीफ

R9 भारत