नरकटियागंज शहर के झोला छाप डॉक्टरों एवं फर्जी नर्सिंग होम चलाने वालों पर एसडीएम साहिला हीर के नेतृत्व में छापेमारी की गई।छापेमारी में डीएसपी कुन्दन कुमार,शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार,डॉ सुनील कुमार आदि पुलिस बल मौजूद रहे।
छापेमारी में तीन चिकित्सकों की डिग्री संदेहास्पद होने के बाद उन पर कारवाई करने की बात की गई।और उन तीनों हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। कृषि बाजार रोड स्थित इमरजेंसी हॉस्पिटल में से 8 मरीजो को नरकटियागंज अनुमंडल हॉस्पिटल में शिफ्ट कर क्लीनिक को शील करते हुए डॉ सद्दाम हुसैन को हिरासत में लेने की कार्रवायी की गई।
वही नन्दपुर स्थित गुरो हेल्थ केयर हॉस्पिटल में छापेमारी के दौरान डॉ अशोक कुमार गुरो एवं नर्स और कम्पाउंडर हॉस्पिटल छोड़ कर फरार हो गए थे। वहा से 4 मरीजो को नरकटियागंज अनुमंडल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया तथा हॉस्पिटल को सील कर दिया गया।