अवगत कराना है कि आज दिनांक 18/9/2021 को समय करीब 3:00 इनोवा नं0 UP40AP/1635 बलरामपुर से पलिया जा रही थी तथा बोलेरो वाहन नं0 UP 31 AP 5454 जो लखीमपुर से नानपारा की ओर जा रही थी, नैनिहा मण्डी के पास पुल पर आमने सामने टकरा गयी। उक्त दुर्घटना में इनोवा पर बैठी श्रीमती निर्मला श्रीवास्तव पत्नी श्री कैलाश चन्द्र श्रीवास्तव निवासी पूरबटोला सिटी पैलेस बलरामपुर व बोलेरो का चालक अजय सिंह पुत्र इन्द्रपाल फत्तेपुर लाखुन थाना ईशानगर लखीमपुर खीरी को गम्भीर चोट आयी, जिनको एम्बुलेंस से सीएचसी मोतीपुर बहराइच पहुँचाया गया, जहां से दोनों घायलो को जिला अस्पताल बहराइच रेफर किया गया है। घटनास्थल स्थल पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। शान्ति ब्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।