बेलदौर बीडीओ शशि भूषण कुमार सिंह ने एक युवक को धमकी देते हुए बोले की तुम नेता हो रे… मारेंगे ऐसे तमाचा की नेतागिरी करना भुलजाउगो
बिना मास्क पहने बेलदौर थाना के एस आई महानंद चौधरी का वीडियो वायरल हुआ,पत्रकार के साथ बीडीओ अभद्र भाषा का प्रयोग किया,अलौली में महिलाओं को आपत्तिजनक शब्द बोले,तो वही कुछ दिन पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में पत्रकारों के द्वारा न्यूज कवरेज किया जा रहा था तो उस वक्त भी बेलदौर थाना के एस आई महानंद चौधरी ने अपशब्द का प्रयोग किया लेकिन जिला स्तरीय पदाधिकारी इनलोंगों के उपर कुछ भी कार्य वाई नहीं कर पाए।अब ने मामला फिर देखने के लिए मिला है हमारे खगड़िया संवाददाता सुमलेश कुमार यादव ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी बेलदौर शशि भूषण कुमार लगातार विवादों से घिरे हुए रहते हैं। बताया जा रहा है कि जब से बीडीओ बेलदौर प्रखंड में योगदान लिए हैं तब से ही वे अपने कठोर, और अमर्यादित भाषा के कारण लगातार विवादों में बना हुआ रहता है। मैं बात करूं कुछ दिन पहले का तो स्वच्छ भारत अभियान के तहत अलौली प्रखंड में एक बैठक हुई थी जिसमें बेलदौर बीडियो ने महिलाओं को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए डांट फटकार लगाए थे। उस वक्त भी बेलदौर बीडियो लगातार चर्चा में थे लेकिन बरिए पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद उक्त मामला को शांत कर दिया गया था। सोमवार को बेलदौर बीडियो शशि भूषण कुमार सात निश्चित योजना से बने सड़क जो समय से पहले टुट गया था जिसका ग्रामीणों ने शिकायत किए थे उसी के आलोक में उक्त योजना की जांच करने हेतु बोबील पंचायत गए हुए थे। जहां ग्रामीणों ने उनसे उक्त योजना के संबंध में कुछ जानकारी लेने का प्रयास किए तो बीडियो ने उक्त ग्रामीणों पर भड़क उठे और आग बबूला होते हुए उन्हें अपशब्द कहना सुरु कर दिए। बीडीओ शशि भूषण कुमार ने उक्त युवक से बोले कि तुम नेता है रे रे रे तुम नेता है रे ज्यादा नेतागिरी करोगे तो मारते थप्पड़ से तुमको नेतागिरी करना भुला देंगे। जिसका बीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि जानकार का माने तो उक्त बीडियो के ऊपर खगड़िया जिला का कोई भी पदाधिकारी कार्रवाई करना उचित नहीं समझते हैं क्योंकि बताया जा रहा है कि बेलदौर बीडियो का संबंध कई मंत्री और विधायक से है। जिस वजह से खगड़िया जिला स्तरीय पदाधिकारी इनके शिकायतों को नजरअंदाज करते रहते हैं। इसलिए बेलदौर बीडियो का मनोबल लगातार सातवें आसमान पर चढ़ता जा रहा है। संजोग बस दोनों के बीच हाथापाई नहीं हुआ नहीं तो मामला और ज्यादा तूल पकड़ लेता बीच-बचाव करने आए हेमंत सहनी का पिता शंकर सहनी ने दोनों को किसी तरह से समझा-बुझाकर अलग किया। लेकिन फिर भी मामला ग्रामीणों के बीच आग की तरह फैल गया और धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है। बताया जा रहा है कि बेलदौर बीडियो का ट्रांसफर हो चुका है दो-चार दिन में वे बेलदौर से जा भी सकते हैं। वही बेलदौर थाना के एस आई महानंद चौधरी का भी अमर्यादित भाषा का वीडियो वायरल हो रहा है।अब देखना है कि क्या खगड़िया एसपी अमितेश कुमार उक्त एस आई पर कुछ कार्य वाई करते हैं या नहीं।