अग्रणी सांस्कृतिक तथा सामाजिक अनुष्ठान पश्चिमांचल एकता मंच के तरफ से आज संबलपुर महानगर निगम अंर्तगत रासनपुर प्राथमिक विद्यालय में पहली बार आयोजित हुआ था कोविड टीकाकरण शिविर | सुबह 9 बजे से शुरू करके अपराह्न 4 बजे तक टीकाकरण शिविर चला था | उदघाटन समारोह में समाजसेवी अमर तांडिआ, किसान नेता तथा सामाजिक कर्मि हरिशंकर पुरोहित, रासनपुर स्कूल के प्रधान शिक्षिका प्रियंबदा बाघ, स्कूल कमीटी के सभापति श्रीकांत बड पंडा उपस्थित रहे थे |
मानस बेहेरा का रिपोर्ट
आर9 भारत